The Chennai Super Kings are the most successful team in this tournament and will be looking to lift that coveted trophy once again in this season. The defending champions have always boasted of great power hitters and street-smart batsmen in their squad over the span of 12 years. As a result, the team has managed to make it through an incredible 8 finals in the 10 years they have played. While many have struggled against the men in yellow, few of them have indeed enjoyed success against this mighty side.
चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे कामयाब टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक आठ बार फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें तीन बार टीम को खिताबी जीत मिली है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली ये टीम काफी खतरनाक और बैलेंस है. चेन्नई के खिलाफ बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो हावी हुए. खासकर गेंदबाजों में. चूँकि, मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ थोड़ा बेहतर है. तो लाजिमी है कि मुंबई के गेंदबाज का रिकॉर्ड भी इस टीम के खिलाफ बेहतर ही होगा. आइये एक नजर डालते हैं उन तीन गेंदबाजों पर जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट.
#LasithMalinga #HarbhajanSingh #PrgyanOjha